भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन में दुनियाभर से कोहली के चाहने वाले उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) का जिन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विराट को बधाई दी हैं।विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। फैंस को विराट कोहली का हर अंदाज काफी पसंद आता है। इस वक्त विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप में खेल रहे हैं और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने सुपर 12 में हुए चार मैचों में तीन अर्धशतक जमाए हैं। वह टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट के जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के साथ एक तस्वीर साझा की और साथ ही उसमें एक प्यारा सा संदेश भी लिखा। इस संदेश में उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने को लेकर भी इशारा किया। सचिन ने लिखा,प्रिय विराट, जब आप विश्व कप के बीच में मोमबत्तियां बुझा रहे है तो आपकी भी इच्छा वही होगी जो दुनिया भर के सभी भारतीयों की है। आपका जन्मदिन शानदार हो और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। View this post on Instagram Instagram Postसचिन के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने खुद कमेंट भी किया है और लिखा है थैंक्यू पाजी। वहीं कमेंट्स में उनके फैंस भी विराट को बधाईयां दे रहे हैं साथ ही उनकी लम्बी उम्र और वर्ल्ड कप जीतने की कामना कर रहे हैं।बता दें, कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 62 और बांग्‍लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाए थे। फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत को इस साल वर्ल्ड कप जिताने में सफल होंगे।