Sahibzada Farhan hit Fourth Century: भारत में दिनों इंडियंन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक टी20 टूर्नामेंट का रोमांच जारी है, जिसका नाम पीएसएल 2025 है। टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पाकिस्तान के 29 वर्षीय बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कमाल की पारी खेली और शतक ठोका। अपनी इस पारी की मदद से साहिबजादा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए दिग्गज बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री ली।
साहिबजादा PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं। पेशावर जाल्मी के खिलाफ उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 52 गेंदों पर 102 रन बनाए। अपनी इस पारी में साहिबजादा ने 13 चौके और 5 छक्के लगाए। इस कैलेंडर ईयर में साहिबजादा का ये टी20 फॉर्मेट में चौथा शतक है। इसी के साथ साहिबजादा एक कैलेंडर ईयर में 4 टी20 शतक लगाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
साहिबजादा से पहले ये कारनामा क्रिस गेल (2011), विराट कोहली (2016), जोस बटलर (2022) और शुभमन गिल (2023) कर चुके हैं। इस दौरान हैरानी वाली बात ये रही कि साहिबजादा ने इस मुकाम को सिर्फ 9 पारियों में हासिल किया है।
पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं साहिबजादा फरहान
29 वर्षीय साहिबजादा फरहान पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था और अब तक कुल 9 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने सिर्फ 86 रन बनाए हैं। साहिबजादा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खेला था।
भले ही T20I में इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड देखने प्रभावशाली नहीं रहा है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में साहिबजादा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 107 मैचों में 34.34 की औसत से 3160 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी के आंकड़े देखने लायक हैं।
इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच हो रहे इस मैच की बात करें, तो साहिबजादा की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए हैं। अब बाबर आजम की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 244 रन बनाने होंगे।