Sai Kishore Wants To Play Test Cricket For India : युवा स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर ने अपनी बॉलिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को टेस्ट टीम में मौका दिए जाने की बात कही है। साई किशोर के मुताबिक वो भारत के सबसे बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं और इसी वजह से उन्हें भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिलना चाहिए।आर साई किशोर की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3 करोड़ की रकम में खरीदा था। उनको अभी तक जितने भी मौके मिले हैं, उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल 2024 में साई किशोर ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे और इस दौरान उनका औसत 19.57 का रहा था। हालांकि इसके बाद वो इंजरी का शिकार हो गए थे और लंबे समय तक बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए वापसी की।मुझे टेस्ट टीम में मिलना चाहिए मौका - आर साई किशोरअब दलीप ट्रॉफी समेत अन्य आईसीसी टूर्नामेंट्स में आर साई किशोर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने इससे पहले बड़ा बयान दिया है। साई किशोर ने खुद को टेस्ट फॉर्मेट खेलने के लिए रेडी बताया है। उन्होंने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,मुझे लगता है कि मैं देश के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हूं। मुझे टेस्ट मैच में मौका दीजिए, मैं उसके लिए तैयार हूं। इसलिए मुझे ज्यादा कोई चिंता नहीं हो रही है। रविंद्र जडेजा भी वहां पर हैं। मैंने उनके साथ पहले कभी नहीं खेला है। मैं उनके साथ सीएसके में था लेकिन कभी भी लाल गेंद का फॉर्मेट साथ में नहीं खेला। इसलिए वो जो करते हैं अगर मैं उनके साथ खेलता हूं तो काफी कुछ सीख सकता हूं। मुझे इस बात पर पूरा विश्वास है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 के सीजन के लिए आर साई किशोर का चयन टीम B में हुआ है। इस दौरान वो रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनके परफॉर्मेंस पर हर किसी की निगाह होगी कि इस बार वो किस तरह का खेल दिखा पाते हैं।