Sai Sudharsan & Prasidh Krishna dropped from Duleep Trophy squad: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होगा। इसमें तिलक वर्मा साउथ जोन टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। बोर्ड ने साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को अनदेखा किया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीजन के लिए जोन फॉर्मेट की वापसी करवाई है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा लेगी। इन 6 टीमों के नाम ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन होंगे।तिलक वर्मा को मिली कप्तानी, साई सुदर्शन बाहरद इंडियन एक्स्प्रेस में छपी खबर के मुताबिक तिलक वर्मा साउथ जोन टीम के कप्तान होंगे। मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इनके अलावा साउथ जोन के स्क्वाड में साई किशोर, देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन और विजयकुमार वैशाक भी शामिल हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बने साई सुदर्शन को टीम में जगह नहीं मिली है। बोर्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा को भी अनदेखा किया है। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं होगा जब तिलक वर्मा किसी टीम की कप्तानी करेंगें। वो पिछले सीजन में कई बार हैदराबाद टीम की कप्तानी करते दिखे थे। बोर्ड ने जोनल सिस्टम को रखा जिंदाबता दें कि पिछले साल खबर आई थी कि बोर्ड जोनल सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर सकता है। इसी साल मार्च महीने में BCCI की एक बैठक में इसका फैसला लिया गया था, जिसे आगामी डोमेस्टिक सीजन में लागू किया जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं।दिलीप ट्रॉफी में 6 जोनल टीम तैयार की गई हैं। इस टूर्नामेंट में 38 डोमेस्टिक टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दिलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। पिछले सीजन टीमों के नाम इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी था। इंडिया ए पिछले साल का विजेता था।साउथ जोन की टीम इस प्रकार है: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), टी अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, टी विजय, साई किशोर, टी त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की सूची: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिदार्थ और शेख रशीद।