RCB के कप्तान ने जीता टाइटल, CSK के गेंदबाज को पड़े एक ओवर में 27 रन; 3 ओवर में 65 रन बनाकर टीम बनी चैंपियन

फाफ डू प्लेसी की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत
फाफ डू प्लेसी की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत

Saint Lucia Kings Won CPL 2024 Title : फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम ने आखिरी 3 ओवर में 65 रन बनाए और टार्गेट को हासिल कर लिया।

Ad

सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। मोईन अली सिर्फ 14 रन ही बना सके। जबकि शाई होप ने 22 और शिमरोन हेटमायर ने 11 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में कीमो पॉल भी कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम में ड्वेन प्रिटोरियस ने 12 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को किसी तरह 138 के स्कोर तक पहुंचाया। नूर अहमद ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

Ad

आरोन जोंस और रोस्टन चेज ने तूफानी बल्लेबाजी से पलटा मैच का पासा

टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स का भी टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 21 गेंद पर 21 रन जरूर बनाए लेकिन जॉनसन चार्ल्स 7 और टिम साइफर्ट सिर्फ 3 ही रन बना सके। इसके बाद आखिर में आरोन जोंस और रोस्टन चेज ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। आरोन जोंस ने 31 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली। जबकि रोस्टन चेज ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। टीम ने आखिरी 3 ओवर में 65 रन बना दिए। गयाना के प्रमुख गेंदबाज मोईन अली के एक ही ओवर में रोस्टन चेज ने 27 रन ठोक दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications