भारत के नए गेंदबाजी कोच का हुआ ऐलान, गौतम गंभीर की पसंद को ठुकराया गया!

 नेशनल क्रिकेट अकादमी से साईराज बहुतुले जुड़े हुए हैं
नेशनल क्रिकेट अकादमी से साईराज बहुतुले जुड़े हुए हैं

Sairaj Bahutule to serve as India's interim bowling coach in SL: भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार, 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के अंतरिम गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, गौतम गंभीर की पसंद मोर्ने मोर्कल के नाम की चर्चा चल रही थी और उन्हें ही टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन श्रीलंका दौरे पर वह भारतीय टीम के साथ नहीं जायेंगे और साईराज बहुतुले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Ad

साईराज बहुतुले टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ जायेंगे। भारतीय टीम के नए हेड कोच के साथ अभिषेक नायर और रायन टेन डेसकोटे सहयोगी कोच के रूप में मौजूद हैं, तो फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के साथ बने रहेंगे। साईराज बहुतुले ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे जोकि अब नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं।

Ad

श्रीलंका दौरे पर सभी कोचिंग स्टाफ होगा एकत्रित

अभिषेक नायर और टी दिलीप भारतीय टीम के साथ 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे, तो रायन टेन डेसकोटे भी डायरेक्ट कोलंबो में टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे। फ़िलहाल वह लोस एंजलिस नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है जोकि मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। बात अगर मोर्ने मोर्कल की करें तो बीसीसीआई और उनके बीच बातचीत चल रही है और अब श्रीलंका दौरे के बाद उन्हें लेकर आधिकारिक फैसला लिया जा सकेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा

टीम इंडिया सबसे पहले 3 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी। सीरीज की शुरुआत लगातार दो मुकाबलों से होगी जोकि 27 और 28 जुलाई को आयोजित होंगे, जबकि 30 जुलाई को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। पहला मुकाबला 2 और दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा उसके बाद 7 अगस्त को आखिरी वनडे खत्म होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications