पाकिस्तानी स्पिनर ने अपने बयान से मचाई खलबली, कहा - क्रिकेटर नहीं तो गैंगस्टर होता

Pakistan v England - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty
Pakistan v England - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty

Sajid Khan big confession: पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान पिछले कुछ समय से अपने धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। साजिद को भले ही विदेशी दौरे या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में ना मौका मिला हो लेकिन उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम के लिए घरेलू पिचों पर कहर बरपाने का काम किया। साजिद की फिरकी के आगे बल्लेबाज बेबाज नजर आए और इसका फायदा पाकिस्तान को सीरीज जीतकर मिला। मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है लेकिन साजिद इसका हिस्सा नहीं हैं और पिछले महीने तक घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच साजिद ने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने खुद के गैंगस्टर होने की बात कह दी। अब पूरा मामला क्या है, खबर में आपको आगे बताते हैं।

Ad

साजिद खान ने अपने प्रोफेशन के बारे में सवाल का दिया हलचल मचाने वाला जवाब

31 वर्षीय ऑफ स्पिनर को उनके बाल्ड और मुच्छ वाले लुक के लिए जाना जाता है। साजिद काफी अग्रेसिव अंदाज में विकेट का जश्न मनाते हैं और बल्लेबाजों की आंख में आंख मिलाने में बिलकुल भी नहीं घबराते हैं। हाल ही में ARY न्यूज के साथ बातचीत में होस्ट ने उनसे पूछा कि अगर वह क्रिकेटर नहीं बनते तो उनका पेशा क्या होता और उन्होंने जवाब दिया कि उस स्थिति में वह एक गैगंस्टर होते। जवाब सुनकर होस्ट भी हंसने लगा और उसने कहा कि आप इस व्यक्तित्व को अपने साथ लेकर चल रहे हैं।

मैं हंसता हूं तो भी लोग डर जाते हैं - साजिद खान

साजिद खान काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाते हैं और उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह बल्लेबाज को डराने का प्रयास करते हैं। हालांकि, इस गेंदबाज ने ऐसी किसी भी चीज से इनकार कर दिया और कहा कि उनका लुक ही ऐसा है। साल 2024 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साजिद ने कहा,

"मैंने किसी को नहीं डराया लेकिन आप लोग यही कहते रहते हो। भगवान ने मुझे ऐसा रूप दिया है कि मैं हंस भी लूं तो लोग डर जाते हैं।"
Ad

आपको बता दें कि साजिद खान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट खेले हैं और 23 पारियों में 27.28 कई औसत से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दो बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications