'अरशद नदीम का क्रेडिट लेने वाले हॉकी के बारे में भी सोच लें...',पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी पीएम पर साधा निशाना

सलमान बट्ट ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात
सलमान बट्ट ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात

Salman Butt Slams Pakistan PM : पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अरशद नदीम के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। सलमान बट्ट ने कहा कि अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद हर कोई उसका क्रेडिट लेना चाहता है। लेकिन जो लोग विजन की बात कर रहे हैं, उन्हें जरा पाकिस्तान की हॉकी टीम के बारे में भी सोचना चाहिए कि उसका कितना बुरा हाल इस वक्त है।

Ad

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 92 मीटर का जैवलिन थ्रो करके ओलंपिक का रिकॉर्ड बना दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे पायदान पर रहे। इसके बाद से ही पाकिस्तान में अरशद नदीम को लेकर उत्साह का माहौल है। अरशद नदीम के गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया था। इसमें कहते हुए सुना गया गया था कि यह उनका ही विजन था जो अरशद नदीम गोल्ड मेडल लेकर आए हैं।

Ad

हर कोई अरशद नदीम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहा है - सलमान बट्ट

सलमान बट्ट ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान के पीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरशद नदीम जिनका विजन है, वो जरा हॉकी टीम पर भी गौर करें। सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अरशद नदीम के ऊपर इस वक्त ईनाम की बरसात हो रही है। उम्मीद है कि उन्हें ये सारे ईनाम समय रहते मिल जाएं। पाकिस्तान के हालात को देखते हुए इस तरह का परफॉर्मेंस काबिलेतारीफ है। जब कोई भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतता है तो काफी गर्व महसूस होता है। दुनिया उसका काफी क्रेडिट ले रही है। चलिए आप क्रेडिट ले लीजिए लेकिन उसके बदले खिलाड़ियों को कुछ दीजिए भी। आप अपनी नेशनल गेम का भी ख्याल कीजिए, जिसका इस वक्त बुरा हाल है। आप क्वालीफाई तक नहीं कर पा रहे हैं। जो लोग क्रेडिट ले रहे हैं और विजन की बात कर रहे हैं, वो अपनी नेशनल गेम के बारे में भी सोच लें। इस वक्त पाकिस्तानी नौजवानों को हॉकी टीम के खिलाड़ियों का नाम तक नहीं पता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications