हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत लिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। चैंपियन बनने का इंग्लिश टीम ने जमकर जश्न मनाया है। इंग्लैंड टीम के जश्न की खूब तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में देखे गए।इस बीच अब इंग्लैंड टीम के जश्न का नया वीडियो सामने आया है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी फाइनल जीतने के बाद जश्न मना रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर सैम करन एक टेबल में चढ़कर गाना गाते हैं। करन गाना गाने के साथ-साथ एक हाथ में ट्रॉफी लेकर खड़े हुए हैं। वहाँ मौजूद अन्य साथी खिलाड़ी भी उनके साथ-साथ गाना गुनगुनाते हैं। यह जश्न अँधेरे कमरे में मनाया जा रहा है, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी मोबाईल की फ़्लैश लाइट जलाए हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबटलर और करन के अलावा वीडियो में डेविड विली, क्रिस वोक्स और एलेक्स हेल्स समेत तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी वहाँ मौजूद हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक इस पर इंस्टाग्राम में लगभग 50 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो में यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब हो कि इंग्लैंड टी20 प्रारूप में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है। इससे पहले वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड ने माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी।