3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के एक स्पेल में जड़े सबसे ज्यादा रन, सैम कोंस्टास ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: Getty)

3 batters who score most runs in Jasprti Bumrah's one spell in test cricket: विश्व क्रिकेट में मौजूदा वक्त की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही लेवल के माने जाते हैं। इस खतरनाक गेंदबाज का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल रहा है। वैसे तो बुमराह को खेलना किसी भी फॉर्मेट में आसान नहीं रहा है, तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में तो इस गेंदबाज के खिलाफ रन बटोरना मुश्किल हो जाता है।

Ad

जसप्रीत बुमराह वो गेंदबाज हैं, जिनके खतरनाक ऑर्थोडॉक्स एक्शन को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है, लेकिन कुछ मौके ऐसे आए हैं जब इस गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में मार पड़ी है। टीम इंडिया के स्टार पेसर के टेस्ट करियर में कुछ ऐसे स्पेल देखने को मिले हैं, जब उनके खिलाफ काफी रन बने हैं। जानिए वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के एक स्पेल में कूटे हैं सबसे ज्यादा रन।

Ad

3. फाफ डू प्लेसी (2018)- 18 गेंद में 23 रन

दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे फाफ डू प्लेसी का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त जलवा रहा है। इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की उनके डेब्यू टेस्ट में जमकर पिटाई की थी। केपटाउन में साल 2018 में करियर के पहले ही टेस्ट में बुमराह प्लेसी के हत्थे चढ़ गए और यहां पर उन्होंने एक ही स्पेल में 18 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए।

2. एलिस्टेयर कुक (2018)- 40 गेंद में 25 रन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक साबित हुए। कुक ने साल 2018 में ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम के इस स्टार गेंदबाज के खिलाफ खूब रन बटोरे। उन्होंने बुमराह के एक स्पेल में 40 गेंदों में 25 रन बटोरे थे।

1. सैम कोंस्टास (2024)- 33 गेंद 34 रन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। उन्होंने एकतरफा अंदाज में कंगारू बल्लेबाजों पर डोमिनेट किया है। लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच में 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बुमराह के दबदबे को पूरी तरह से बेअसर कर दिया। इस नौजवान बल्लेबाज ने विश्व के सबसे खतनाक गेंदबाज को जमकर आड़े हाथ लिया और उनके पहले ही स्पेल में 34 गेंदों में 33 रन बटोरे। इस दौरान कोंस्टास ने बुमराह के एक ओवर में 14 और एक अन्य ओवर में 18 रन हासिल किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications