'मैं खुद को रोने...,' ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलने पर इमोशनल हो गया था 19 वर्षीय खिलाड़ी

Photo Credit: Sam Konstas Instagram
Photo Credit: Sam Konstas Instagram

Sam Konstas Reaction After First Call Up: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए 19 युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी है। ये पहला मौका है, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में चुना गया है। इसी बीच सैम कोंस्टास ने बताया कि जब उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की बात पता चली, तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था।

Ad

सैम कोंस्टास ने पहली बार टीम में चुने जाने के बाद दी अहम प्रतिक्रिया

बता दें कि कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए चैंपियन बन चुके हैं। पिछले कुछ समय से उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। नवंबर 2023 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इन दिनों कोंस्टास BBL में सिडनी थंडर की टीम की ओर से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और 27 गेंदों में 56 रन बनाए थे। वहीं, एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले अभ्यास मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

BBL में लाइव मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कोंस्टास ने बताया कि जब उन्हें टेस्ट टीम में चुने जाने की खबर मिली तो वो नेट्स में थे। उन्होंने कहा, 'मैं नेट्स में था और मुझे जॉर्ज बेली का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि मैं टेस्ट टीम में हूं। इसके बाद मैंने तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया, वे बहुत भावुक हो गए थे। मैं कल टीम से मिलूंगा और वहीं से आगे बढूंगा।'

Ad

कोंस्टास के मुताबिक, इस खबर से मेरी मां की आंखों से आंसू निकल आए थे और मैं रोने से बचने की कोशिश कर रहा था। पिताजी को मेरे पर गर्व महसूस हो रहा था। यह सभी उतार-चढ़ावों के साथ एक अद्भुत सफर रहा है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।

मालूम हो कि 19 वर्षीय कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी को बाहर किए जाने के बाद स्क्वाड में जगह मिली है। मैकस्वीनी मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम साबित हुए थे, इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर रास्ता दिखाया गया। अब ये देखना दिलचस्प हो कि क्या कोंस्टास प्लेइंग 11 में चुना जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications