विराट कोहली से पंगा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगा झटका, छीना गया ओपनिंग स्पॉट; धाकड़ बल्लेबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Travis Head to open against Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बड़ा बदलाव करने वाली है। बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच में ओपनिंग करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ओपनिंग से हटाया जा सकता है। ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एशिया में हेड की ओपनिंग काफी प्रभावशाली रही है और उन्होंने पिछले भारत दौरे पर भी ओपनिंग करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस दौरे पर कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने यह संकेत जरूर दिए हैं कि कोंस्टास के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिश की जाएगी।

Ad

भारत के खिलाफ प्रभावित करने वाले कोंस्टास पर हेड का पिछला प्रदर्शन भारी पड़ता दिख रहा है। भारत के दौरे पर डेविड वॉर्नर की जगह लेने वाले हेड ने पांच पारियों में लगभग 56 की औसत से रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा के ऊपर टीम मैनेजमेंट अभी भरोसा बनाए हुए है।

स्मिथ ने कहा, "नई गेंद के खिलाफ भारत में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने काफी जल्दी स्पिनर्स को दबाव में डाला था और हम यह तो जानते ही हैं कि वह तेज गेंदबाजों पर कितने भारी पड़ते हैं। घरेलू परिस्थितियों के मुकाबले यहां की परिस्थितियां काफी अलग होंगी। वहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन हमें उम्मीद है कि यहां स्पिन का दबदबा रहेगा।"

मिडिल ऑर्डर में किसकी बनेगी जगह?

स्पेशलिस्ट ओपनर कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, कूपर कोनोली और जोश इंग्लिस अब मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। हेड का ओपनर के तौर पर प्रमोशन होने के कारण मिडिल ऑर्डर में जगह खाली हो रही है। इंग्लिस ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फर्स्ट-क्लास में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। इस समर उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए तीन मैचों में लगभग 73 की औसत से रन बनाते हुए प्रभाव छोड़ा था।

मैकस्वीनी को भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में मौका मिला था, लेकिन उनका औसत 15 से भी कम का रहा। हालांकि, उन्होंने ये सारे मैच ओपनर के रूप में खेले थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications