भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को अक्षर ने अपनी पत्नी मेहा पटेल (Meha Patel) को जन्मदिन की बधाई देने के सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट किया। अपनी पत्नी मेहा के जन्मदिन के मौके पर अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,बहुत आसान हो जाती है जिंदगी जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफर मिल जाए। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय मित्र, पत्नी। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अक्षर और मेहा ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, जनवरी 2023 में शादी रचाई थी।क्रिकेट की बात करें, तो अक्षर की टीम डीसी ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलते हुए की थी, जिसमें दिल्ली को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।"मैंने उन्हें काफी मिस किया था"- IPL 2024 में ऋषभ पंत के कमबैक पर अक्षर पटेलआईपीएल का यह सीजन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि इसमें ऋषभ पंत ने लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी की है। वह दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल हो गए थे और एक्शन से दूर थे। पंत की वापसी के बाद अक्षर ने बातचीत के दौरान बताया था कि पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम के कप्तान को कितना ज्यादा मिस किया था। डीसी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किये वीडियो में उन्होंने कहा था,मुझे यकीन है कि सभी ने कहा होगा कि टीम में उनका (पंत) वापस आना बहुत अच्छा है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैंने उन्हें बहुत याद किया। पिछले साल मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारी हंसी-मजाक को मिस किया था। लेकिन अब जब वह वापस आ गए हैं, तो खेल के इर्द-गिर्द गंभीर बातचीत के साथ-साथ हंसी-मज़ाक भी शुरू हो गया है। मैं इस सीजन में उनके साथ और अधिक एन्जॉय करने की उम्मीद कर रहा हूँ।