3 अनकैप्ड भारतीय जो IPL के 18वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके पा सकते हैं 2026 टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, CSK का पूर्व स्टार भी शामिल

Neeraj
IPL 2025 होगा युवाओं के लिए अहम (photo credit- iplt20.com)
IPL 2025 होगा युवाओं के लिए अहम (photo credit- iplt20.com)

Uncapped Indians to watch out in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का वर्तमान समय में महत्व बहुत अधिक है। इस लीग के जरिए युवा खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच मिलता है जहां से वे अपने टैलेंट को पूरी दुनिया के सामने ला सकते हैं। कुछ ही समय में IPL 2025 शुरू होने वाला है और कई युवा खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाने के लिए बेकरार होंगे। 2026 में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और भारत 2024 में चैंपियन बनने के बाद अपने टाइटल को डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेगा। खास बात ये है कि टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है तो ऐसे में भारत के लिए थोड़ी और आसानी हो सकती है। एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जो IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके 2026 की टी-20 विश्व कप वाली टीम के लिए अपने दावे को मजबूत कर सकते हैं।

Ad

#3 अंशुल कंबोज

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। ये सीजन उनके लिए ब्रेकआउट सीजन साबित हो सकता है क्योंकि CSK अपने खिलाड़ियों का बेस्ट निकालने में माहिर है। अंशुल की सबसे बड़ी मजबूती उनकी स्विंग गेंदबाजी है। नई गेंद से वह काफी अच्छे साबित होते हैं। गेंद को स्विंग कराने के साथ ही लाइन और लेंथ पर भी उनकी गजब की पकड़ रहती है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास भी रचा था।

#2 समीर रिजवी

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज समीर रिजवी का घरेलू क्रिकेट में काफी नाम है। 21 साल के रिजवी को बड़े हिट्स लगाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने अंडर-23 टूर्नामेंट में लिस्ट-ए मैच में दो दोहरे शतक जड़ दिए थे। IPL में उन्हें CSK की टीम भी खरीद चुकी है, लेकिन इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। बीच के ओवरों में रिजवी की बड़े शॉट लगाने की ताकत उन्हें बेहद खास बनाती है। एक अच्छा सीजन उन्हें भारतीय टीम में सीधे जगह दिला सकता है।

#1 सूर्यांश शेड्गे

मुंबई के इस ऑलराउंडर की पिछले दिनों काफी चर्चा हुई थी। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मुंबई के लिए इस 22 साल के खिलाड़ी ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। अभी अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही होने के बावजूद शेड्गे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को कई मैच जिताए। निचलेक्रम में आकर पहली गेंद से ही जिस तरह वो लंबे शॉट लगाते हैं ऐसी स्किल भारतीय क्रिकेट में बहुत कम ही देखने को मिलती है।

इसके साथ ही उनकी मीडियम पेस गेंदबाजी में भी इतना जोर है कि वो समय आने पर टीम को अहम विकेट भी दिला सकते हैं। इस खिलाड़ी के लिए आने वाला IPL सीजन बहुत अहम होने वाला है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications