Sameer Rizvi quickfire innings: उत्तर प्रदेश टी20 लीग के 11वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने नोएडा सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 119/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स ने 15.2 ओवर में ही 120/3 बनाया। कानपुर सुपरस्टार्स के शोएब सिद्दीकी (40 गेंद 51*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कानपुर सुपरस्टार्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही और टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, नोएडा की टीम चार मैचों में तीन हार के बाद 2 अंक के साथ सबसे आखिरी यानी छठे स्थान पर है।नितीश राणा समेत सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉपटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाने शुरू कर दिए। दोनों ओपनर ने क्रमशः 9 और 6 रन बनाए, जबकि कप्तान नितीश राणा के बल्ले से 11 गेंद पर सिर्फ 8 रन की पारी आई। पियूष चावला ने निचले क्रम से 17 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। टीम की 100 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सबसे ज्यादा मदद मोहम्मद शारिम ने की, जिन्होंने 20 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों की बदौलत 35 रन की पारी खेली। कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से मोहसिन खान और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए।कानपुर सुपरस्टार्स को मिली आसान जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और मोहम्मद आशियान 6 गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने। शोएब सिद्दीकी और आदर्श सिंह ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए स्कोर को 80 के पार पहुंचाया। आदर्श ने 31 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कप्तान समीर रिजवी का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने 16 गेंद पर तीन चौके व तीन छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली। शोएब एक छोर से अंत तक नाबाद रहे और 40 गेंद पर 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से अजय कुमार, कार्तिकेय यादव और नमन तिवारी ने एक-एक विकेट हासिल किया। View this post on Instagram Instagram Post