Fan Taunt Shoaib Malik wife Sana Javed: भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिक्टर शोएब मलिक ने पिछले साल 20 जनवरी को एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर की तीसरी बीवी हैं। पिछले कुछ दिनों से सना जावेद को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं, और शोएब मलिक दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। क्योंकि सानिया मिर्जा से उनकों एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। हालांकि सना जावेद को लेकर अभी तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुआ है कि वह प्रेग्नेंट हैं या फिर नहीं। क्योंकि कपल की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। इन सबके बीच सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके देख एक फैन ने शोएब मलिक से शादी करने पर उन पर तंज कसते हुए कमेंट बॉक्स में नाराजगी जाहिर की है। आपको दिखाते हैं सना जावेद की यह पोस्ट।शोएब मलिक से शादी करने पर फैन ने जताई नाराजगीरविवार शाम सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह पाकिस्तानी सूट में कातिल अदाएं देती हुईं नजर आ रही हैं। सना जावेद पाकिस्तानी ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वैसे तो उन पर हर तरह की ड्रेस खूब फबती है, चाहें वह इंडियन हो या फिर वेस्टर्न। लेकिन वह सलवार सूट में बेहद सुंदर लगती हैं, फैंस भी इस बात की तारीफ करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सना जावेद की पोस्ट पर उनके विरोध में एक कमेंट देखने को मिला, शोएब मलिक से शादी करने की वजह से एक फैन ने सना जावेद के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट कर लिखा कि पहले आप मुझे अच्छी लगती थीं लेकिन अभी शोएब मलिक से शादी करके दिखा दी अपनी च्वाइस।फैन कमेंट (photo credit: instagram/sanajaved.official)सना जावेद पाकिस्तानी की जानी- मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। भारत में भी उनके शोज को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन शोएब मलिक से शादी करने की वजह फैंस अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। गौरलतब है कि सानिया मिर्जा संग रिश्ते में होते हुए भी शोएब मलिक, सना जावेद को डेट कर रहे थे।