Fans Troll Shoaib Malik: एक समय हुआ करता था, जब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक को पाकिस्तान के अलावा भारतीय फैंस से भी भरपूर प्यार मिलता था। उसकी मुख्य वजह टेनिस स्टार सानिया मिर्जा थीं, क्योंकि मलिक की उनसे शादी हुई थी। लेकिन दोनों के तलाक के बाद, जब से मालिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की है वो भारतीय फैंस के निशाने पर रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर शोएब मलिक फैंस द्वारा बुरी तरह टारगेट होते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है।शोएब मलिक को फैंस ने किया टारगेट दरअसल, सना जावेद ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो शोएब मलिक के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान सना रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं, तो वहीं मालिक ने ब्लैक कलर का सलवार कमीज पहना है। ये तस्वीरें शायद शोएब मलिक के जन्मदिन की लग रही हैं, जो कि पिछले महीने था।सना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, तुम्हें पाने का जश्न आज और हर दिन मना रही हूं, माय लव। आप में जादू है। View this post on Instagram Instagram Postसना के इस पोस्ट को जहां काफी सारे फैंस लाइक कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो पोस्ट पर कमेंट करके शोएब मलिक को खरी खोटी सुना रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'कामयाब लड़की तुमसे संभली नहीं फालतू आदमी।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'कुछ मर्जी कर लो, तुम दोनों अच्छे नहीं लग सकते।'क्रिकेट की बात करें, तो मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और पाकिस्तान सिर्फ 5 दिनों के भीतर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया था। इस वजह से पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा ट्रोल भी हुए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होनी है, जो कि 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है। पाकिस्तान होस्ट नेशन होने के बावजूद फाइनल मैच की मेजबानी नहीं कर पा रहा। उसकी वजह टीम इंडिया है। अगर भारतीय टीम फाइनल में क्वालीफाई नहीं करती, तो फाइनल मुकाबला लाहौर के गदाफी स्टेडियम में खेला जाता।