Hindi Cricket News: संदीप लामिचाने का अमेरिका का वीजा निरस्त किया

Ankit
संदीप लामिचने और श्रेयस अय्यर
संदीप लामिचने और श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने का यूएस वीजा निरस्त किया गया। नेपाल के गेंदबाज संदीप कैरिबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम से खेलते हैं, इसलिए उन्होंने आगामी सीजन के लिए वीजा का आवेदन किया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि कुछ देर बाद यह मामला सुलझा लिया गया और उन्हें वीजा मिल गया।

Ad

संदीप लामिचाने ने ट्वीट कर बताया, "आज मैंने आगामी कैरिबियन प्रीमियर लीग के लिए वीजा का आवेदन किया, जिसे निरस्त कर दिया गया। बतौर राष्ट्रीय क्रिकेटर मैंने विश्व की कई लीगों में हिस्सा लिया है, इसके बावजूद ऐसी घटना से मैं आश्चर्यचकित हूँ।

Ad

कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, "यह सब देखकर मैं हैरान हूँ कि पूरे दस्तावेज होने के बाद मेरा वीजा निरस्त कर दिया गया।"

संदीप लामिचाने नेपाल के मुख्य खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह दुनिया की तमाम टी20 लीग खेलते हैं। वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और ग्लोबल टी20 में टोरंटो नेशनल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कुछ देर बाद मामला सुलझा लिया गया। चार घंटे बाद उन्होंने फिर से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। संदीप ने धन्यवाद देते हुए लिखा, "अंत में सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है। यूएस एम्बेसी, नेपाल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद। सभी शुभचिंतकों और संबंधित व्यक्ति को प्रयासों के लिए धन्यवाद।"

Ad

यह भी पढ़ें:अमेरिका ने मोहम्मद शमी का वीजा रोका, बीसीसीआई ने दिया दखल

हाल ही में ऐसा ही मामला भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ ही घटित हुआ था। गौरतलब हो कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा समेत तमाम केस दर्ज करवाये हैं, इसलिए उनका वीजा निरस्त किया गया था। जिसे बीसीसीआई के दखल के बाद सुलझा लिया गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications