तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा का एक और रहस्यमयी पोस्ट, लिखा- दिल भारी हो तो ब्रेक लें

शोएब मलिक और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
शोएब मलिक और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoain Malik) के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। इसी बीच सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट किया है जिसे उनके तलाक की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है और फैंस का कहना है कि यह पोस्ट उन्होंने शोएब के साथ रिश्तों को लेकर किया है।

Ad

दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया और शोएब 12 साल की शादी के बाद अब अलग होने जा रहे हैं। इस बात की मीडिया में भी खूब चर्चा है और उनके फैंस के लिए भी यह एक बड़ा शॉक है। ऐसे में सानिया मिर्जा का यह पोस्ट इन खबरों को खूब हवा दे रहा है।

सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एक मैसेज लिखा हुआ है। इसमें दिल भारी होने पर खुद को एक ब्रेक देने की बात लिखी हुई है। उनकी स्टोरी में लिखा है,

आप इंसान हो जो कि रोशनी और अंधेरे से बना है। अपने आप को इतना प्यार करो कि खुद को थोड़ा नाजुक होने का भी मौका दो। अपने आप को उन दिनों में थोड़ा ब्रेक देना सीखो जब आपका दिल सबसे ज्यादा भारी महसूस हो।
Sorce: Sania Mirza Instagram story
Sorce: Sania Mirza Instagram story

बता दें, इन खबरों की शुरुआत के समय भी सानिया ने एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की थी जिसमें लिखा था कि टूटे हुए दिल अल्लाह के पास जाते हैं। इन दोनों की तलाक की खबरों पर फैंस ने भी काफी रिएक्ट किया था। कुछ लोग जहां इससे हैरान नजर आए थे तो वहीं कुछ ने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया था।

गौरतलब है कि शोएब और सानिया ने हाल ही एक नया शो भी अनाउंस किया है। इस शो का नाम मिर्जा मलिक शो है। वहीं सानिया के जन्मदिन पर भी शोएब ने उनके लिए एक पोस्ट किया था। ऐसे में फैंस का कहना है कि शायद तलाक की ख़बरें महज अफवाह हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications