"हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है "- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टी20 कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया, SKY को लेकर कही खास बात

South Africa v India: Final - ICC Men
हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नहीं बनाया गया है

Sanjay Bangar on Hardik Pandya not getting t20i captaincy: हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड घोषित किए गए। वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ और रोहित शर्मा ही जिम्मेदारी निभाएंगे लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनके संन्यास के बाद नए कप्तान को चुनने की चुनौती थी। काफी चर्चा के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया। कुछ जानकार इस फैसले को सही बता रहे है। जबकि कुछ को लगता है कि हार्दिक के साथ सही नहीं हुआ है, ऐसा ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगर का मानना है।

Ad

टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के साथ उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया है। हालांकि, उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ही रोहित शर्मा की जगह लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संजय बांगर ने सूर्यकुमार यादव के टी20 कप्तान बनने पर दी प्रतिक्रिया

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'Follow the Blues' पर संजय बांगर से हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाए जाने के फैसले पर राय देने को कहा गया, जिस पर उन्होंने कहा,

"ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कम घरेलू क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की कप्तानी की है और जानते हैं कि खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे लेना है। इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने में कुछ गलत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है।"

बांगर ने आगे कहा,

"हार्दिक के टी20 कप्तान नहीं होने से मैं थोड़ा हैरान हूं क्योंकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो फिर उन्हें ही कप्तानी मिलती।"

बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला था। उस दौरान ज्यादार मौकों पर हार्दिक ने ही कमान संभाली थी और टीम ने अच्छा भी किया था। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक को चोट लग गई और वह लंबे समय के लिए बाहर हो गए। इस दौरान रोहित की साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी हुई और फिर उन्होंने कप्तानी जारी रखी और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जिताया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications