"तेंदुलकर-द्रविड़ की जोड़ी की तरह हैं बुमराह-सिराज" - RCB के पूर्व कोच ने क्यों कही ये बात; पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG, Sachin Tendulkar-Rahul Dravid, Jasprit Bumrah-Mohammed Siraj
राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज (Photo Credit: Getty)

Sanjay Bangar compares Bumrah- Siraj to Tendukar-Dravid: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच की भूमिका निभा चुके संजय बांगर ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बांगर ने इनकी तुलना भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी से की है। बांगर का मानना है कि जिस तरह सचिन की मौजूदगी में द्रविड़ को कम लाइमलाइट मिलती है, ठीक उसी तरह सिराज के साथ भी बुमराह की मौजूदगी में होता है।

Ad

ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज पर है। सिराज ने भी निराश नहीं किया और दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को 247 पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत की पहली पारी के स्कोर 224 के जवाब में इंग्लिश टीम 23 रनों की ही बढ़त बना पाई। सिराज ने कप्तान ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 16.2 ओवर की गेंदबाजी में 86 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए।

संजय बांगर ने बुमराह और सिराज को बताया मैच विनर

मोहम्मद सिराज एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अच्छा करने में कामयाब रहे। इसी वजह से काफी सारे फैंस फिर यही दावा कर रहे हैं कि सिराज का प्रदर्शन बुमराह के बगैर ज्यादा अच्छा रहता है। हालांकि, इस चीज से संजय बांगर सहमत नहीं नजर आए। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर उन्होंने कहा,

"आप उस दायरे में नहीं जाना चाहेंगे क्योंकि ये दोनों गेंदबाज मैच जिताने वाले हैं। जब भी ये दोनों गेंदबाज एक साथ खेलते हैं, तब पूरा ध्यान जसप्रीत बुमराह पर होता है, तो कई बार मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर हो जाता है। यह वैसा ही है जैसे जब सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ खेलते थे, तो सचिन को ही सारी सुर्खियां मिलती थीं और राहुल द्रविड़ चुपचाप अपना काम करते रहते थे। मैं कहूंगा कि जब सिराज और बुमराह साथ खेल रहे होते हैं, तो भी स्थिति कुछ ऐसी ही होती है।"

आपको बता दें कि मौजूदा सीरीज में मोहम्मद सिराज भारत के लिए लगातार खेलते नजर आए हैं। उन्होंने सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया है और अब तक 150 ओवर से ज्यादा की गेंदबाजी कर चुके हैं। इसके बावजूद सिराज पर थकान का असर नहीं दिखाई दे रहे है और उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications