इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूर्व कोच ने चुनी भारतीय टीम, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Wonder Cement International Series, 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
संजू सैमसन लंबे समय बाद एक्शन में नजर आएंगे

Sanjay Bangar Picks India Squad For England T20I Series : भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। अभी तक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इसी वजह से भारतीय टीम को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसको जगह मिल सकती है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी अपनी टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए यशस्वी जायसवाल को रिजर्व बैटर के तौर पर शामिल किया है।

Ad

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी इस टीम का चयन किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन के टॉप 6 खिलाड़ी कौन-कौन से होंगे और इस दौरान बांगर ने यशस्वी जायसवाल को रिजर्व ओपनर के तौर पर रखा। उन्होंने टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। इसके बाद नंबर 5 और नंबर 6 पर रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को चुना है।

संजय बांगर ने अपनी इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल, खलील अहमद और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का चयन किया है। वरुण चक्रवर्ती ने जबसे दोबारा इंडियन टीम में वापसी की है, उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया था। हालांकि संजय बांगर ने वरुण चक्रवर्ती को बैकअप स्पिनर के तौर पर रखा है और मेन स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल किया है। उनकी इस टीम में ऋषभ पंत भी हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजय बांगर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती और खलील अहमद।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications