वनडे फॉर्मेट में कौन होगा अगला विराट-रोहित? पूर्व क्रिकेटर्स ने इन 2 युवा खिलाड़ियों के बताए नाम 

India v Australia - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
India v Australia - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Who Will Team India next Virat and Rohit in White ball Format: मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गिनती विश्व के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों के तौर पर होती है। अनगिनत युवा खिलाड़ी इन दोनों को अपना आदर्श मानते हैं और इनकी तरह बनने का सपना देख रहे हैं। विराट-रोहित को पिछले लम्बे अरसे से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Ad

दोनों दिग्गजों ने पिछले साल यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। वहीं, इस ऐलान के बाद से रोहित और विराट अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कौन होगा अगला विराट-रोहित?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी दोनों का बल्ला शांत रहा। ऐसी खबरें भी सामने आ चुकी हैं कि शायद अब टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा समय तक नहीं खेल पाएंगे। पिछले कुछ समय से इस बात पर भी लगातार चर्चा हो रही है कि विराट-रोहित के संन्यास का ऐलान करने के बाद, इनको जगह कौन लेगा।?

हाल ही स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान संजय मांजरेकर और संजय बांगर से इसी विषय पर सवाल पूछा गया। एंकर ने साल पूछे हुए कहा, 'अगले 10 सालों में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कौन से दो खिलाड़ी ले सकते हैं?'

इस पर मांजरेकर ने कहा, 'मुझे लगा है कि व्हाइट बॉल में शुभमन गिल परफॉर्म करते रहेंगे। उनका रिकॉर्ड अभी तक अच्छा रहा है। वहीं, यशस्वी की काबिलियत हमने टेस्ट में देखी है और वह मौका मिलने पर व्हाइट बॉल किकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

वहीं, बांगर ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'गिल और जायसवाल टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका वहीं पर मिलता है। दोनों युवा खिलाड़ियों की उम्र लगभग एक समान है। ठीक उसी तरह जैसे 2013 में विराट-रोहित थे। यशस्वी, शुभमन से थोड़े युवा हैं, लेकिन फासला साल या दो साल का है। इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों की शुरुआत बेहद शानदार हुई है। तो मेरे ख्याल ये दोनों भारतीय टीम के लिए नई पीढ़ी के ट्रेंडसेटर हैं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications