चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती के चयन को दिग्गज ने ठहराया सही, विरोधी टीमों को दी चेतावनी 

India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Sanjay Manjrekar backs Varun Chakravarthy selection: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने प्रोविजिनल स्क्वाड में दो बदलाव किए, जिसमें से एक वरुण चक्रवर्ती के रूप में रहा। वरुण को टीम इंडिया ने बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह स्क्वाड में शामिल किया है। इस फैसले को लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर की भी प्रतिक्रिया आई है। संजय का मानना है कि भारत ने वरुण को यशस्वी की जगह शामिल कर एकदम सही फैसला किया है और वह एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं।

Ad

टीम इंडिया ने पहले अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं दी थी लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके कारण उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका मिला और अब चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भी उनकी एंट्री हो गई है। वरुण को यशस्वी जायसवाल की जगह मौका मिला है, जबकि जसप्रीत बुमराह को हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है।

संजय मांजरेकर ने की वरुण चक्रवर्ती को लेकर चयनकर्ताओं की तारीफ

ESPNcricinfo पर चर्चा के दौरान, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने के फैसले के लिए संजय मांजरेकर ने चयनकर्ताओं की तारीफ की। उन्होंने इसको लेकर कहा:

"वरुण चक्रवर्ती कुछ टीमों के लिए जीवन को कठिन बना देंगे। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने खेल के शीर्ष पर हैं। बहुत से लोगों ने उन्हें इतनी अच्छी तरह से नहीं खेला है। उन्होंने उन्हें टी20 क्रिकेट में देखा है। जब वह एक मजबूत टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको खेल में रहने का लाभ होता है और मनोवैज्ञानिक लाभ भी मिलता है। उन्हें यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के कारण एक बार खेलने का अनुभव मिला है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार फैसला है और सही विभाग में है। भारत को विकेट लेने वाले गेंदबाजों की आवश्यकता है। हर्षित राणा उनमें से एक हैं और अब आपके पास कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी हैं। ये दोनों बाएं हाथ के स्पिनर विकेट तो लेंगे ही लेकिन बल्लेबाजों को भी आसानी से रन नहीं बनाने देंगे।"

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में 10 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर 1 सफलता की थी, जबकि तीसरे मैच में वह चोट के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications