Sanjay Manjrekar On England Batting Approach: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होना है। तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के पास सिर्फ 2 रन की बढ़त है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि उनका बल्लेबाजी अप्रोच क्या होगा। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 'बैजबॉल' अप्रोच नहीं फॉलो करेगी और नॉर्मल अंदाज में ही बल्लेबाजी होगी।इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जो रूट के शतक की मदद से 387 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने भी इतना ही स्कोर बनाया और इंग्लिश टीम की बराबरी की। तीसरे दिन के स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2/0 का स्कोर बनाया। जैक क्रॉली 2 रन बनाकर नाबाद हैं और बेन डकेट का खाता नहीं खुला है।बैजबॉल खेलने लायक नहीं है पिच - संजय मांजरेकरईएसपीएन क्रिकइंफो पर चौथे दिन के खेल से पहले संजय मांजरेकर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि चौथे दिन इंग्लैंड बैजबॉल खेलेगा। यह बैजबॉल खेलने की पिच नहीं है क्योंकि शॉट्स में पावर डालने का एकमात्र तरीका स्पिनरों के सामने जाकर उन्हें छक्के मारना है, और तेज़ गेंदबाजों के लिए भी। इसलिए, मैं इंग्लैंड को सामान्य रूप से खेलते हुए देखता हूं जब तक कि कोई गेंदबाजों से भिड़ने के मूड में नहीं आता। ऐसे में अगर कुछ नाटकीय नहीं होता है तो इस मैच का परिणाम संभवतः ड्रॉ होगा।" आपको बता दें कि इंग्लैंड की कमान जब से बेन स्टोक्स ने संभाली है तब से टीम का प्रयास जीत का ही रहा है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इंग्लैंड ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर जल्दी से बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेगी, ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके और आउट करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाए। हालांकि, अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी से निपटना आसान नहीं होगा। ऐसे में देखना होगा कि चौथे दिन के खेल के बाद किस टीम का पलड़ा भारी रहता है और मैच में नतीजे की क्या संभावना बनती है।