Sanju Samson IPL Records: संजू सैमसन की गिनती भारत के उन बल्लेबाजों में होती है, जिनके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इसकी मुख्य वजह उनका खेलने का बेहतरीन अंदाज है। आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, सैमसन हर जगह तेज गति से रन बनाना बनाना पसंद करते हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर आते हैं।सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) के ओर से खेलते हुए की थी। दाएं हाथ का ये स्टाइलिश बल्लेबाज पिछले कई सालों से राजस्थान की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना हुआ है।सैमसन अब तक खेले 167 मैचों में 30.69 की औसत से 4419 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल के किन तीन सीजन में सैमसन के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले। View this post on Instagram Instagram Post3. IPL 2022आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इसमें संजू सैमसन की अहम भूमिका रही थी। पूरे सीजन के दौरान उनका बल्ला जमकर गरजा था। सैमसन ने 17 मैचों में 28.63 की औसत से 458 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 से ऊपर का रहा था। वहीं, दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे।2. IPL 2021आईपीएल के 14वें सीजन में संजू सैमसन बतौर कप्तान भले फेल हुए थे, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 40.33 की बेहतरीन औसत से 484 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक शामिल था। सीजन के दौरान सैमसन ने 45 चौके और 17 छक्के लगाए थे।1. IPL 2024अपने अब तक के आईपीएल करियर में संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा रन मेगा लीग के पिछले सीजन में बनाए। उन्होंने 15 मैचों में 48.27 की औसत और 153 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। इसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, 86 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहा था।