टीम इंडिया (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस बीच टीम के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन और केसी करियप्‍पा (KC Cariappa) ने कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप से खास मुलाकात की। राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन करते हैं और स्पिनर केसी करियप्‍पा भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 27 जनवरी को बैंगलोर में किच्चा सुदीप से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें फ्रेंचाइजी ने शेयर की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,एजेंट केसी दो सुपरस्टार्स संजू और किच्चा को एक कर रहे हैं। Rajasthan Royals@rajasthanroyalsAgent KC uniting two superstars - Sanju and Kiccha. 107861195Agent KC uniting two superstars - Sanju and Kiccha. 💗 https://t.co/rij0Y3iVCmगौरतबल है कि संजू सैमसन वर्तमान समय में भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इस महीने की शुरुआत में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गया था। फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण सैमसन बाकी के दो मैच नहीं खेल पाए थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई ने रिहैबिलिटेशन के लिए सैमसन को एनसीए भेजने का निर्णय लिया था।पूरी तरह से फिट हुए संजू सैमसनइस बीच संजू सैमसन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। सैमसन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैंस को जानकारी दी है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। सैमसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें वह बैटिंग किट के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, सब सेट है और जाने के लिए तैयार हूं। View this post on Instagram Instagram Postभले ही सैमसन पूरी तरह से फिट हो गए हैं लेकिन अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिलती है या नहीं।