'सैमसन को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए'- संजू लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, फैंस का फूटा गुस्सा; जमकर लगाई लताड़ 

Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

Fans Reaction on Sanju Samosn consecutive ducks: पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चार बदलाव हुए लेकिन संजू सैमसन अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे। हालांकि, सैमसन इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए और लगातार दूसरे मुकाबले में डक का शिकार हुए, जिसकी वजह से फैंस उनकी जमकर क्लास भी लगा रहे हैं।

Ad

दरअसल, सैमसन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी पारी की चौथी गेंद पर वनिंदू हसरंगा को कैच थमा बैठे। विकेटकीपर बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया। सैमसन लगातार मिल रहे मौकों का फ़ायदा उठाने में नाकाम साबित हुए हैं। यही वजह है कि अब उनके फैंस भी गुस्से में दिख रहे हैं।

संजू सैमसन के लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट होने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad

(मुझे ऐसा लगता है कि संजू सैमसन को रिटायरमेंट लेना चाहिए।)

Ad
Ad

(संजू सैमसन वह व्यक्ति हैं जिसने कभी अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।)

Ad
Ad
Ad

(संजू सैमसन पूरी तरह धोखेबाज हैं और मौका मिलने पर भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, लेकिन शशि थरूर के नेतृत्व में उनकी पीआर मशीनरी उन्हें अगले ब्रैडमैन और ईसा मसीह के दूसरे अवतार के रूप में पेश करेगी।)

Ad

(संजू सैमसन के लिए दुख महसूस हो रहा है।)

Ad

(संजू सैमसन एक बार फिर 0 पर आउट हो गए। वह अपनी प्रतिभा के साथ कब न्याय करेंगे?)

Ad

(संजू सैमसन का लगातार 2 बार शून्य पर आउट होना। हम निश्चित रूप से इसका बचाव नहीं कर सकते।)

Ad

(जब संजू सैमसन बल्लेबाजी करते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे कोई हॉरर फिल्म देख रहे हों, देखने में बहुत डरावनी। क्या किसी और को भी ऐसा ही लगता है?)

(हो गया जस्टिस संजू सैमसन का। भाई, तुम्हें मौके मिले, लेकिन तुमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं सिर्फ़ वनडे में ही तुम्हारे शामिल होने की वकालत कर सकता हूँ, टी20 में नहीं। अब समय आ गया है कि जुरेल और जितेश जैसे बैकअप खिलाड़ियों की तरफ रुख किया जाए। साथ ही इस पारी ने ऋषभ के केस को भी बेहतर बना दिया है।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications