Sanju Samson Become Owner In KSL : टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी संजू सैमसन इस वक्त ब्रेक पर चल रहे हैं। उनको दलीप ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसी वजह से संजू सैमसन अपनी पत्नी के साथ पेरिस घूमते नजर आए थे। हालांकि अब दलीप ट्रॉफी के अगले राउंड में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पहले राउंड में खेलने वाले कई सारे खिलाड़ियों का चयन बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए हो गया है, ऐसे में संजू सैमसन की जगह बन सकती है।संजू सैमसन फुटबॉल क्लब के बने को-ऑनरवहीं संजू सैमसन को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई है। संजू सैमसन ने अब फुटबॉल में एंट्री मार ली है। वो मलप्पुरम फुटबॉल क्लब के मालिक बन गए हैं। उन्होंने इस क्लब में हिस्सेदारी खरीदी है और इसके साथ ही वो इस क्लब के को ऑनर बन गए हैं। संजू सैमसन के यहां केरल सुपर लीग नाम से एक फुटबॉल लीग का आगाज हुआ है। उनकी टीम ने दो दिन पहले ही फोर्सा कोच्चि को हराकर अपना पहला मुकाबला जीता है। अब संजू सैमसन इस टीम के सह-मालिक बन गए हैं। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। View this post on Instagram Instagram Postमलप्पुरम फुटबॉल क्लब इसी नाम के मलप्पुरम जिले में बेस्ड है। यह टीम अपने सारे ही मैच मलप्पुरम डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेलेगी। इसे पाय्यानंद स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में 3 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।संजू सैमसन IPL में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानीआपको बता दें कि संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी की थी और इस बार आईपीएल 2025 में भी वही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब उनके नाम के आगे वर्ल्ड चैंपियन का टैग जरूर लग गया है। संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है और फैंस उन्हें खेलते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा सैमसन आईपीएल की भी तैयारियों में जुटे होंगे।