संजू सैमसन के डूबते करियर को किसने संवारा था? KCA से विवाद के बीच स्टार बल्लेबाज के पिता ने किया बड़ा खुलासा

India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

Sanju Samson's father statement: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चर्चा में बने हुए हैं। केरल के यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने प्रदर्शन नहीं, बल्कि अपने राज्य के क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के कारण चर्चा में है। टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह स्थापित करते जा रहे संजू के केरल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवाद के बीच अब इस क्रिकेटर के पिता एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं।

Ad

जी हां... पिछले कुछ दिनों से संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं और KCA पर अपने बेटे का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। सैमसन के पिता ने केरल क्रिकेट को जमकर आड़े हाथ लेते हुए बताया कि कैसे KCA शुरू से ही उनके बेटे का करियर खराब करने में लगा हुआ है और फिर राहुल द्रविड़ संजू के करियर को बचाने के लिए आगे आए।

Ad

संजू के पिता ने बेटे के करियर के लिए राहुल द्रविड़ का जताया आभार

संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बात करते हुए कहा,

“मैं आपको राहुल द्रविड़ के बारे में एक घटना बताऊंगा। जब KCA ने संजू को नजरअंदाज कर उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी, तब द्रविड़ जी ने मामले में हस्तक्षेप किया था। संजू आज जिस भी मुकाम पर हैं, उसका श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है। मैं उन लोगों को नहीं भूला हूं जिन्होंने हमारी मदद की है।”

राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन से कही थी बड़ी बात

सैमसन विश्वनाथ ने अपने बयान में आगे बताया,

“फोन बंद रखने के बाद उसने मुझसे कहा कि राहुल सर का फोन था। उन्होंने मुझसे कहा, ‘संजू, मैं तुम्हारे साथ हो रही हर बात को समझता हूं। वे सभी तुमसे जलते हैं। तू चिंता मत कर। अपना मनोबल मत गिरा। मैंने इसका ध्यान रखा है। तुम ट्रेनिंग करते रहो और एनसीए के लिए तैयार हो जाओ।’ उन्होंने केसीए से ऊंचे स्तर पर काम किया और संजू को अपने अंडर लिया।”

टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में मौका नहीं मिल सका। इसके बाद से ही केसीए के साथ उनके विवाद का मामला अब बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद अब खुद संजू के पिता बेटे का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications