“मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद किए...',संजू सैमसन के पिता ने लगाए भारत के इन 4 दिग्गजों पर गंभीर आरोप 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)

Sanju Samson's father serious allegations: भारतीय क्रिकेट में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। संजू के पिता विश्वनाथ सैमसन ने अचानक ही भारत के 4 महान खिलाड़ियों पर अपने बेटे के करियर के 10 साल खराब करने के गंभीर आरोप लगाकर तहलका मचा दिया है।

Ad

जी हां... संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, एक और पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ पर हैरतअंगेज आरोप लगाकर भारतीय क्रिकेट को हैरान कर दिया। संजू के पिता का मानना है कि उनके बेटे के करियर के 10 साल इन 4 लोगों ने खराब किए हैं।

Ad

संजू के पिता ने धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़ पर लगाए आरोप

विश्वनाथ सैमसन ने वन मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि,

“ ये तीन और चार लोग ही हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए। जैसे धोनी जी(एमएस धोनी), विराट जी (विराट कोहली), रोहित जी (रोहित शर्मा) और द्रविड़ जी (कोच राहुल द्रविड़) इन लोगों ने मेरे बेटे को चोट पहुंचाई लेकिन उसने हमेशा मजबूत वापसी की।“

वैसे संजू सैमसन की बात करें तो वो बहुत ही शांत मिजाज के खिलाड़ी हैं, जो हमेशा ही सादगी में रहते हैं। विवादों से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। लेकिन उनके पिता ने भारतीय क्रिकेट के 4 सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार खिलाड़ियों पर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। अब ये बयान बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।

संजू सैमसन का नाम पिछले करीब 10 साल से सुना जा रहा है। इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से जबरदस्त छाप छोड़ी लेकिन संजू सैमसन को इतने सालों में टीम इंडिया के लिए अभी तक गिनती के ही मैच खेलने को मिले हैं। उन्होंने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें 2020 में अगला मैच खेलने का मौका मिला। अब तक इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो वैसे तो जब भी मौके मिले, प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए थे। उन्होंने आखिरी 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 लगातार शतक के बाद फिर से 2 लगातार डक भी कर लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications