3 गलती जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में जीत के बावजूद की, बदलनी होगी रणनीति?

Neeraj
India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

Indian Team Mistakes Despite Win in Pune T20I: भारत ने इंग्लैंड को पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में 15 रन के अंतर से हराया। इस मैच में भले ही भारतीय टीम को जीत मिली, लेकिन इंग्लैंड काफी समय तक मैच में मजबूत दिखाई दे रही थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में शुरूआत काफी खराब रही थी। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारियां खेलते हुए भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। इंग्लैंड ने स्कोर का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन बीच में उनकी पारी लड़खड़ा गई और वे लक्ष्य से 15 रन दूर रह गए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया। भले ही भारत ने मुकाबला जीता, लेकिन इस मैच में उनसे कुछ गलतियां हुई। एक नजर डालते हैं ऐसी ही तीन गलतियों पर।

Ad

#3 लगातार सिर्फ एक पेसर को खिलाना

भारत ने इस पूरी सीरीज में केवल एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। लगातार चार मैचों में केवल एक तेज गेंदबाज खिलाना भारत की बड़ी गलती है। पिछले मैच में जब मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था तब अर्शदीप सिंह को आराम दे दिया गया था।

Ad

अब अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए शमी को बाहर कर दिया गया। शमी को बाहर करना गलत फैसला इसलिए भी है क्योंकि उन्हें लगातार मैच खेलते रहने की जरूरत है।

#2 तेज खेलने के चक्कर में लापरवाही

चौथे मुकाबले में ये देखा गया है कि भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने के चक्कर में लापरवाही दिखाई और विकेट फेंकते चले गए। भारतीय टीम इस फॉर्मेट में लगातार आक्रामक खेल दिखा रही है, लेकिन उन्हें लापरवाही करने से बचना होगा। आक्रामक क्रिकेट और लापरवाही वाले शॉट्स में बहुत बारीक अंतर होता है और चौथे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से लापरवाही देखने को मिली।

#1 संजू सैमसन को लगातार मौका देना

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को लगातार मौका मिलना भी गलती के रूप में देखा जा सकता है। इस सीरीज के चार मैचों में सैमसन फ्लॉप हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार शामिल किया जा रहा है। भारतीय टीम को उनकी जगह बेंच पर बैठे अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए क्योंकि इस टीम में जगह बनाने के लिए कम्पटीशन बहुत तगड़ी है। ऐसे में लगातार एक खिलाड़ी को इतने मौके मिलना अन्य खिलाड़ियों के साथ उचित नहीं है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications