SL vs IND: संजू सैमसन के लिए यशस्वी जायसवाल को देनी होगी कुर्बानी! पहले टी20 मैच में नजर आ सकती है नई ओपनिंग जोड़ी 

संजू सैमसन को फिट करने के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा (Photo Credit: X/@BCCI)
संजू सैमसन को फिट करने के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा (Photo Credit: X/@BCCI)

How Sanju Samson and Rishabh Pant get place in playing XI 1st t20i against SL: श्रीलंका और भारत के बीच पल्लेकेले में खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाली कई खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 सीरीज से ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया था। हालांकि, अब कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है, इसी वजह से प्लेइंग XI को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसमें सबसे ज्यादा संजू सैमसन को लेकर संशय बना हुआ है कि उन्हें जगह मिलेगी या नहीं।

Ad

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सैमसन के अलावा ऋषभ पंत भी मौजूद हैं। इसी वजह से कॉम्बिनेशन को लेकर काफी माथापच्ची चल रही। ये दोनों एक साथ खेलेंगे या फिर किसी एक को मौका मिलेगा, इसको लेकर फैंस के बीच चर्चा जारी है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह ये दोनों ही प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसके लिए ओपनिंग जोड़ी में बड़ा फैसला लेना होगा।

संजू सैमसन के लिए यशस्वी जयसाल को जाना होगा बाहर

भारतीय टीम में ओपनर के तौर पर उपकप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। इन दोनों ने जिम्बाब्वे में भी ओपनिंग की थी। हालांकि, प्रयोग के तौर पर अगर टीम इंडिया गिल के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग में आजमाए और जायसवाल को बाहर बिठा दे, तब सैमसन की जगह बन सकती है और वह टॉप 3 के बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, इस चीज की संभावना काफी कम नजर आ रही है लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर को नए-नए प्रयोग करना पसंद है। इसी वजह से हो सकता है कि फैंस को गिल और पंत की ओपनिंग जोड़ी दिख जाये और हमें पंत के साथ-साथ सैमसन भी प्लेइंग XI में दिखें।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भी संजू सैमसन और ऋषभ पंत भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन सैमसन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि पंत ने सभी मैच खेले थे। उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में अपनी अच्छी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए थे। ऐसे में श्रीलंका सीरीज इन दोनों के लिए ही काफी अहम होने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications