तीसरे T20I में कोच गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं संजू सैमसन, बनाने होंगे इतने रन

संजू सैमसन और गौतम गंभीर
संजू सैमसन और गौतम गंभीर

Sanju Samson T20I Records: इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय टीम ने दोनों मैचों में जीत दर्ज करके 2-0 लीग हासिल की हुई। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। वहीं, इंग्लैंड के खेमे के पास इस सीरीज में ये कमबैक करने का आखिरी मौका होगा। राजकोट में होने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें संजू सैमसन पर भी रहेंगी, जो पहले दोनों मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Ad

कोलकाता में हुए पहले मैच में सैमसन अच्छी लय में लग रहे थे, लेकिन सेट होने के बाद वो 26 रन बनाकर चलते बने। वहीं, चेन्नई में हुए दूसरे मैच में दाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बना पाया। आगामी मैच में अब सैमसन एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उनके पास हेड कोच गौतम गंभीर से आगे निकलने का बेहतरीन मौका होगा।

गौतम गंभीर को पीछे छोड़ने के लिए सैमसन को बनाने होंगे इतने रन

दरअसल, गौतम गंभीर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 37 मुकाबले खेले और इस दौरान 27.41 की औसत से 932 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले। वहीं, सैमसन ने अपने T20I करियर में 39 मैच खेले हैं और 27.12 की औसत से 841 रन बनाए हैं। इस तरह सैमसन अगर तीसरे टी20 में 92 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वो भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गंभीर से आगे निकल जाएंगे।

गौरतलब हो कि पिछले साल टी20 फॉर्मेट में सैमसन का बल्ला जमकर गरजा था। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे। 30 वर्षीय सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड का भी हिस्सा रहे थे।

T20I में सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं, गंभीर 12वें स्थान पर काबिज हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उनके नाम 4231 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications