Sri Lanka vs India T20 Series Sanju Samson Rishabh Pant Team India Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। टी20 सीरज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं तो वहीं गौतम गंभीर इस सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं।वहीं टी20 सीरीज में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इसको लेकर काफी सारे अपडेट सामने आ रहे हैं। वहीं अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक नया समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। क्या है वो नया समीकरण चलिए बताते है।ये टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का नया समीकरणदरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक माना जा रहा था कि टी20 सीरीज को लेकर जो भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन होगी उसमें ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक ही विकेटकीपर को जगह मिल पाएगी। लेकिन अब जो नया समीकरण सामने निकलकर आ रहा है उसके मुताबिक इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों की जगह प्लेइंग इलेवन में बन सकती है।टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन अब पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह बाहर रह सकते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में रिंकू का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था लेकिन अब टीम इंडिया संजू को पहले टी20 में मौका दे सकती है।रिंकू सिंह को अगर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है तो संजू सैमसन की टीम में जगह बन जाएगी, जिसके बाद ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भी इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में सिर्फ पंत को ही मौका मिला था। जिसके चलते संजू को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ा था।टी20 सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनयशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।