पहले टी20 से बाहर होंगे ऋषभ पंत? संजू सैमसन ने वीडियो के जरिये दिया बड़ा हिंट

पहले टी20 मैच से पहले फील्डिंग करते हुए संजू सैमसन (Photo Courtesy : X/@Sachin_Gandhi7)
पहले टी20 मैच से पहले फील्डिंग करते हुए संजू सैमसन (Photo Courtesy : X/@Sachin_Gandhi7)

Sanju Samson Instagram Story Wicketkeeping Drills : भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शनिवार, 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। पालेकेले के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जानकर मेहनत कर रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी अपनी कड़ी मेहनत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया है। संजू सैमसन ने इन्स्टाग्राम पर एक कई स्टोरी पब्लिश की, जिसमें वह कुछ में कैच लपकते हुए डाइव लगाते नजर आये हैं, तो एक वीडियो में वह विकेटकीपिंग ड्रिल्स करते दिखाई दिए।

Ad

क्या संजू सैमसन खेलेंगे पहला टी20 मैच, ऋषभ पंत की होगी छुट्टी?

नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने पहले मैच की प्लेइंग XI बनाने में काफी चुनौती पेश होगी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लगभग पक्का है लेकिन मध्यक्रम में किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा और कौन बैठेगा इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है। साथ ही विकेटकीपिंग की भूमिका में कौन खेलता हुआ नजर आएगा यह भी कहना मुश्किल है। लेकिन संजू सैमसन ने अपनी इस वीडियो से एक हिंट अपने फैंस को जरुर दिया है, कि कल वह पहले मैच में खेल सकते हैं। यदि संजू को पहले मैच में मौका मिला तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में संजू सैमसन की विकेटकीपिंग ड्रिल्स से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अंतिम ग्यारह में चुने जा सकते हैं।

Ad

संजू और ऋषभ, प्लेइंग XI में दोनों खिलाड़ी बना सकते हैं जगह!

हालांकि कयास लगाये जा रहे हैं कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को अंतिम ग्यारह में चुना जा सकता है। इसके लिए मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें कि सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी और शुभमन खेलने उतरेंगे तो नंबर 3 पर ऋषभ पंत खेलते नजर आयेंगे जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 का स्थान संभालेंगे। मध्यक्रम में यदि संजू नजर आते हैं तो वह नंबर 5 पर खेलते दिखाई देंगे और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरते दिखाई देंगे। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर निचले क्रम की शुरुआत कर सकते हैं, तो गेंदबाजों के रूप में सिराज, बिश्नोई और अर्शदीप खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications