Sanju Samson instagram video: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच गई है। आगामी टी 20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं और इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में स्टेडियम में होगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम काफी आरामदायक स्थिति में नजर आ रही है। प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ क्रिकेटर खुद को रिलेक्स करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन और सहायक कोच अभिषेक नायर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के ऊपर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का खुमार चढ़ा हुआ है। इस वीडियो को देख कप्तान सूर्यकुमार भी संजू सैमसन के मजे लेने में पीछे नहीं रहे।संजू सैमसन के वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर लिए मजेसंजू सैमसन ने सोमवार शाम अपना और कोच अभिषेक नायर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में संजू और अभिषेक, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' का गाना 'पहला नशा पहला खुमार' गा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं संजू सैमसन ने इस वीडियो पर मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है, क्या मैं मुंबई आ सकता हूं? संजू सैमसन के वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट कर लिखा कि आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई, राजकोट, पुणे ऑडिशन के बाद।संजू सैमसन की पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने किया कमेंट (photo credit: instagram/imsanjusamson)दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता के बाद इन तीनों शहरों में टी20 मैच खेलते हुए आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई पहुंचना है। फैंस भी संजू के इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां संजू स्मार्टफोन पकड़े और गाने के बोल पढ़कर गा रहे हैं वहीं अभिषेक नायर माइक पकड़े हुए हैं और उन्हें गाने के बोल को देखने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी। ऐसा लग रहा है कि अभिषेक को ये गाना अच्छे से याद है।