Fans on Sanju Samson: भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड आज जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ेगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह जंग हरारे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टक्कर से पहले भारतीय टीम हरारे में भारतीय दूतावास पहुंची। भारत के वहां पहुंचने की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन भी नजर आए। सैमसन की तस्वीर देख फैंस अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं।संजू सैमसन पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यारभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में भारतीय टीम हरारे में भारतीय दूतावास के में नजर आ रही है। भारतीय दूतावास में टीम इंडिया की मेजबानी एंबसडर मिस्टर विजय खानदुजा करते हुए नजर आए। उन्होंने भारतीय टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस खास मौके पर भारत के कप्तान शुभमन गिल और संजू सैमसन ने अपनी जर्सी उन्हें तोहफे के रूप में दी। संजू सैमसन की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस ने उनपर जमकर प्यार बरसाया। View this post on Instagram Instagram Postफैंस लगातार संजू सैमसन की तारीफ कर रहे हैं। बीसीसीआई के पोस्ट के कमेंट में कुछ फैंस ने कहा कि आखिरकार संजू को वह सम्मान मिल गया जिसके वह हकदार थे। दूसरे फैन ने लिखा संजू एक इमोशन हैं। वहीं कई फैंस ने संजू का नाम लिख उन्हें फायर बताया।आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फैंस ने संजू सैमसन के प्रति इस कदर प्यार लुटाया है। संजू को हमेशा फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। वह भारत में हो या दुनिया के किसी भी हिस्से में फैंस हमेशा संजू पर अपना प्यार लुटाते हैं। जिम्बाब्वे में भी संजू की दीवानगी अलग लेवल पर देखने को मिली है। गौरतलब है कि संजू सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में शामिल हुए हैं। संजू सीरीज के बचे दो मुकाबलों में बल्ले से धमाल मचाकर फैंस को भरपूर खुशी देना चाहेंगे। संजू का बल्ला अगर मुकाबले में चला तो भारत की जीत की राह आसान हो जाएगी।