Sanju Samson reveals reason of RR signing Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में उस समय इतिहास रचा गया, जब बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रूपए था लेकिन मेगा ऑक्शन में कीमत 1 करोड़ के ऊपर चली गई और आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा। राजस्थान रॉयल्स को हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता रहा है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि, सभी के मन में सवाल था कि वैभव को राजस्थान की टीम ने क्यों खरीदा, अब इसका जवाब कप्तान संजू सैमसन ने दे दिया है।हाल ही में एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को लेकर भी बात की। संजू ने इस युवा बल्लेबाज को लेकर कहा:"मैंने उनकी हाईलाइट देखी हैं। राजस्थान के निर्णय लेने वाले ग्रुप के सभी लोगों ने उन्हें चेन्नई में अंडर 19 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों पर शतक बनाया। उन्होंने वहां जो शॉट खेले, ऐसा लगा कि यह कुछ खास है, और हमें लगा कि हमें उस तरह के खिलाड़ियों को टीम में रखना होगा और देखना होगा कि वे कहां जाते हैं।"संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने की बताई वजहसंजू सैमसन ने आगे बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स ने इस 13 वर्षीय बल्लेबाज को साइन करने का मन बनाया। उन्होंने कहा:"लेकिन राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है। वे प्रतिभाओं का पता लगाते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं। उदाहरण के लिए, एक यशस्वी जायसवाल हैं जो एक युवा खिलाड़ी के रूप में आरआर में आए थे और अब भारतीय टीम के रॉक स्टार हैं। रियान पराग और ध्रुव जुरेल हैं - ये दोनों भी कुछ इसी तरह के हैं। हां, हम आईपीएल जीतना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे रहे हैं। उनसे मिलना रोमांचक रहेगा।" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में फैंस उन्हें आईपीएल 2025 में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।