4 Indian batters with most hundreds in IPL: आईपीएल 2025 को लेकर अभी से फैंस में उत्साह है। अगले साल मार्च में शुरू हो रहे 18वें सीजन में जलवा दिखाने के लिए एक बार फिर से देश-विदेश के खिलाड़ी तैयार हैं। आईपीएल में कई बड़े-बड़े स्टार बल्लेबाजों का जलवा रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज भी कम नहीं रहे हैं।इस मेगा टी20 लीग में राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन का भी धमाकेदार अंदाज दिखा है। ये बल्लेबाज सालों से इस लीग में खेल रहा है। आईपीएल में खूब शतक बने हैं, जिसमें सैमसन भी पीछे नहीं रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक। 4. संजू सैमसन- 3 शतकविकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आईपीएल में सालों से कमाल देखने को मिल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।इस खिलाड़ी ने इस दौरान शतक भी लगाए हैं। संजू के नाम आईपीएल के इतिहास में 168 मैचों में 3 शतक हैं।3. केएल राहुल- 4 शतकटीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल में जलवा रहा है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी खूबसूरत बल्लेबाजी से काफी जबरदस्त छाप छोड़ी है। जहां उन्होंने भले ही अलग अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। राहुल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 132 मैचों में 4 शतक लगाए हैं।2. शुभमन गिल- 4 शतकभारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का आईपीएल में भी जबरदस्त दमखम देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने इस टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से अलग ही प्रभाव छोड़ा है, जहां उन्होंने बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं। गिल ने पिछले कुछ साल में ना सिर्फ रनों का अंबार लगाया है, बल्कि वो भारत के लिए इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 103 मैचों में 4 शतक ठोके हैं।1. विराट कोहली- 8 शतकइंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सेंचुरी किंग के तौर पर स्थापित हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल में भी जलवा रहा है। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस स्टार बल्लेबाज ने इस लीग में शतक की लिस्ट में भी सबसे पहला नाम बनाया है। कोहली ने आईपीएल में 252 मैचों में 8 शतक लगाए हैं।