Sanju Samson wishes wife Charulata her birthday in a special way: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन इस वक्त अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जबरस्त शतकीय पारी खेलकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने मैच में महज 40 गेंद में शतक भी बनाया था, जो किसी भी बल्लेबाज का टीम इंडिया के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है।इस शतक के बाद से उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। संजू सैमसन के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज उनकी पत्नी चारुलता का जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पत्नी चारुलता को जन्मदिन की बधाई दी है।पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए दी बधाईआज के इस खास मौके पर संजू सैमसन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है।जिसमें उन्होंने अपनी और चारुलता की दो तस्वीरें शेयर की है और चारुलता को टैग करते हुए कैप्शन पर लिखा कि Happy birthday to My Beautiful Impact Player। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी चारुलता को कमेंट बॉक्स में बर्थडे विश कर रहे हैं। संजू सैमसन और उनकी पत्नी चारुलता दोनों केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाले हैं। चारुलता, संजू सैमसन की क्लासमेट थीं। दोनों तिरुवनंतपुरम के इवानियोस कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। संजू सैमसन ने चारुलता को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। सैमसन की इस फेसबुक रिक्वेस्ट के बाद से ही सैमसन और चारुलता की लव स्टोरी शुरू हुई थी।दोनों आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं...वहीं चारुलता की खूबसूरती की बात करें तो वे खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। चारुलता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। चारुलता को इंस्टाग्राम पर 62 हजार से ज्यादा फॉलो करते हैं। चारुलता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी और संजू की तस्वीरे शेयर करती रहती हैं, फैंस भी उन्हें काफी पंसद करते हैं। संजू सैमसन और चारुलता दोनों आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। संजू सैमसन भी कई बार पब्लिक प्लेस में चारुलता की तारीफ कर चुके हैं।