सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि पाकिस्तान को अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी और इंग्लैंड टीम से प्रेरणा लेनी होगी।

Ad

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने रावलपिंडी, मुल्तान और कराची तीनों ही टेस्ट मैचों में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड ने सीरीज 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम लगातार चार टेस्ट मैच अपने घर में हार चुकी है और अब टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से भी लगभग बाहर हो गई है।

पाकिस्तान टीम को अपनी कमियों पर काम करना होगा - सकलैन मुश्ताक

सकलैन मुश्ताक के मुताबिक पाकिस्तान टीम को वापसी करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

कई सारी चीजें रहीं जो खेल के लंबे प्रारूप में एक्सपोज हुईं। ये चीजें छोटे फॉर्मेट में छुप जाती हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको तकनीकी रूप से और रणनीति के लिहाज से परफेक्ट होना पड़ता है। हमें इन एरिया में सुधार करना होगा। ये रातों-रात नहीं हो पाएगा लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। इंग्लैंड की टीम ने इस पॉलिसी को रातों-रात नहीं अपनाया है। इस एप्रोच को चुनने से पहले उन्होंने इसके बारे में काफी सोचा और उसके बाद फैसला लिया। इस सीरीज में कई ऐसे मौके आए जब हमने उन्हें परंपरागत तरीके से खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम लिमिडेट ओवर्स की क्रिकेट में तो अच्छा कर रही है लेकिन टेस्ट मैचों में उन्हें लगातार हार मिल रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications