Sara Tendulkar New Video Viral on Social Media: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। उनकी पॉपुलैरिटी आज भी रिटायरमेंट के सालों बीतने बाद भी काफी है। मगर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर मौजूदा समय में पिछले 2 और 3 साल से सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सारा की सुंदरता के लाखों करोड़ों फैंस दीवाने हैं, यही कारण है कि वह जैसे ही कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करती हैं वो आग की तरह वायरल हो जाता है।वहीं अक्सर उनका नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जोड़ा जाता है। इसी कड़ी में सारा ने रविवार 21 जुलाई को एक ऐसा सुंदर वीडियो शेयर किया जो किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है।फूल की तरह सुंदर लग रही हैं सारा...सारा तेंदुलकर ने लैवेंडर कलर के लहंगा चुनरी में अपना यह नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वह फूलों के साथ रील बना रही हैं। इस वीडियो में सारा की सुंदरता खुद किसी फूल से कम नहीं दिख रही है। देखते देखते कुछ ही घंटों में लोगों ने इस वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट कर डाले। वहीं हमेशा की तरह सारा कोई पोस्ट डालें और शुभमन गिल का न जिक्र हो तो ऐसा हो नहीं सकता, इस बार भी फैंस ने कई कमेंट किए और भारतीय क्रिकेटर से सवाल भी पूछा। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने शुभमन गिल से पूछे खास सवाल?दरअसल सारा और शुभमन के लिंकअप की अफवाहें कोई नई बात नहीं है। कई कमेंट गिल से मजे लेने के लिए किए गए। किसी ने पूछा गिल भाई कहां हो तो कोई कहता दिखा की गिल भाई बहुत लकी हो आप। वहीं इसी बीच कुछ लोगों ने गिल और सारा के प्लान करके पोस्ट करने की बात भी लिख डाली।शुभमन गिल से पूछे गए सवाल (photo credit: instagram/saratendulkar)हुआ कुछ यूं की सारा ने शाम को तकरीबन 4 बजे के आसपास यह पोस्ट शेयर किया था। वहीं उसके करीब 20 मिनट बाद शुभमन गिल ने भी अपने हैंडसम हंक लुक का शानदार वीडियो शेयर किया। पिछले 6 दिनों से गिल ने कुछ नहीं शेयर किया था मगर आज दोनों के एक साथ पोस्ट शेयर करने पर फैंस ने यह खास सवाल पूछे।