Sara Tendulkar viral video: क्रिकेटर के साथ-साथ उनके परिवार को भी खूब स्टॉक किया जाता है। उनके सड़क पर निकलते ही पैपराजी के कैमरे भी पीछे चल देते हैं और फैंस को हर खबर सोशल मीडिया पर मिल जाती है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को भी खूब स्टॉक किया जाता है। वहीं सारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मीडिया के सामने उनका रिलेशनशिप खुलकर सामने नहीं आया है। लेकिन सारा को लेकर खबरें हैं कि वह युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं।सोशल मीडिया सारा और शुभमन गिल के रिलेशनशिप रुमर्स से भरा रहता है। हालांकि ना ही सारा और ना ही शुभमन ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ऐसे में इस बात की पुष्टि मुश्किल है कि सारा और शुभमन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। नो-मेकअप लुक में नजर आईं सारा तेंदुलकर सारा तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नो-मेकअप लुक में स्पॉट किया गया है। सारा अपनी सादगी और शालीनता से ही फैंस का दिल जीत लेती हैं। उन्हें मेकअप की जरुरत नहीं है। यह बात कई बार उनके फैंस भी बोल चुके हैं। वहीं सारा के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई गाने के जरिए सारा की तारीफ कर रहा है तो कोई सारा की तारीफ में हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है। वहीं एक फैन ने उन्हें बहुत ही ज्यादा क्यूट कहा। सारा ने कम उम्र में ही अपने फैंस के बीच अच्छी खासी जगह बना ली है। View this post on Instagram Instagram Postमेडिकल की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग में उतरीं सारागौरतलब है कि सारा ने लंदन से मेडिकल की पढ़ाई की है, लेकिन पढ़ाई करने के बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बना रही हैं। सारा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय फैंस के साथ-साथ विदेशी फैंस का भी खूब प्यार मिलता है।