IPL 2025 के बीच सारा तेंदुलकर ने खेला बड़ा दांव, इस टीम की बनीं मालकिन; पढ़ें पूरी खबर

सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीदी है (Photo Credit: Instagram/saratendulkar,
सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीदी है (Photo Credit: Instagram/saratendulkar,

Sara Tendulkar Mumbai Franchise GEPL: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने बेहद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। कुछ महीनों पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने फाउंडेशन का डॉयरेक्टर सारा तेंदुलकर को बनाया है। अपने करियर से जुड़े कामों से लेकर सारा फाउंडेशन को भी बखूबी संभालती है। इस मौके पर सचिन ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा था कि सारा को इस नई भूमिका में देखकर बहुत गर्व हो रहा है। वह हमेशा से लोगों की मदद करने और समाज के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित रही हैं। अब आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच सारा तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Ad

सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में एक टीम खरीदी है। उन्होंने मुबंई फ्रेंचाइजी को खरीदा है। बता दें कि ये एक गेमिंग लीग है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। सारा तेंदुलकर अब मुंबई की टीम की आधिकारिक मालकिन बन गई हैं। बता दें कि सारा क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। वह मैदान पर अपने भाई और पिता को सपोर्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं। वहीं आईपीएल की बात करें को सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का सपोर्ट करती हैं।

मॉडलिंग के साथ-साथ इस टीम के साथ भी नजर आएंगी सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर की फेवरेट आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस हैं, इसके पीछे का मेन कारण यह भी हो सकता है क्योंकि उनके पिता सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंंस से जुड़े हुए हैं। सारा तेंदुलकर आईपीएल 2024 के दौरान मैदान पर देखा गया था। सारा को मालकिन के रोल में देखने के लिए निश्चित रूप से फैंस उत्साहित होंगे।

सारा ने मुंबई की फ्रेंचाइजी खरीदने को लेकर कहा कि क्रिकेट हमारे परिवार का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी क्षमता का पता लगाना रोमांचक है। जीईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है, जो मेरे खेल के प्रति जुनून और शहर के प्रति प्यार को मिलाता है। मैं हमारी प्रतिभाशाली टीम के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं ताकि एक प्रिय ई-स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी का निर्माण किया जा सके जो प्रेरित और मनोरंजन करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications