Sara Tendulkar reacted to Shahneel Gill instgaram post: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की दोस्ती की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। दोनों के बीच कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इनके नाम एक साथ कई बार जोड़े गए हैं। भले ही दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाता हो, लेकिन सारा और शुभमन दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं किया है।वहीं शुभमन गिल की बहन और सारा तेंदुलकर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है। सारा और शहनील गिल दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर एक- दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करती हुई नजर आती हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम शहनील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। शहनील की पोस्ट पर सारा ने खास रिएक्ट किया है।शहनील गिल ने शेयर की पोस्टशहनील गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने दोस्तों और शुभमन गिल के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं। शहनील ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में शहनील ने अपनी ग्यारह तस्वीर शेयर की है। शहनील की ये तस्वीर किसी फंक्शन के दौरान की है, उनके साथ उनकी दोस्त भी नजर आ रही हैं। शहनील ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि हंस वाला सफेद। शहनील के कैप्शन का इशारा उनके लहंगे के कलर की ओर है। शहनील ने तस्वीरों में व्हाइट कलर का बेहद प्यारा लहंगा पहना हुआ है। शहनील इन तस्वीरों में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। फैंस भी शहनील की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postशहनील की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंटशहनील की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर सारा से भी रहा ना गया। उन्होंने शहनील की पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए लाइक किया है। वहीं फैंस शहनील की पोस्ट पर शुभमन गिल से जुड़े कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि अपने भाई की कोई अपडेट दे दो। वहीं एक अन्य ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि आपका भाई कहां है गिल (आगे हार्ट इमोजी बनाया है)शहनील गिल की पोस्ट पर सारा ने किया लाइक और फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/shahneelgill)सारा की पोस्ट हो या शहनील गिल, दोनों की पोस्ट पर अक्सर फैंस शुभमन गिल का जिक्र करते हुए नजर आते हैं।