Fans trolls Arjun Tendulkar after watching Sara Tendulkar's post: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों दुबई ट्रिप पर हैं। सारा अपनी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बखूबी शेयर कर रही हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह अपने भाई अर्जुन के साथ कितना एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, इन दोनों में काफी अंतर है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वहीं अर्जुन कुछ चुनिंदा मौकों पर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। दुबई ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो भी सिर्फ सारा ही पोस्ट करती नजर आ रही हैं, जबकि अर्जुन ने इसे लेकर सिर्फ एक इंस्टाग्राम स्टोरी कुछ दिन पहले लगाई थी। सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग में भी काफी अंतर है। गौरतलब है कि अर्जुन काफी शांत स्वभाव के हैं। वहीं सारा को फैंस के बीच एक्टिव रहना काफी पसंद है। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी कड़ी में सारा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर फैंस अर्जुन को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर को लेकर फैंस ने क्या कहा?सारा तेंदुलकर ने सोमवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी दुबई ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो हैं। इनमें खूबसूरत जगहों की तस्वीर, टेस्टी फूड की तस्वीर के साथ-साथ सारा और अर्जुन का एक प्यारा सा वीडियो भी है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं फैंस ने इस पोस्ट में अर्जुन तेंदुलकर के मजे भी लिए। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अर्जुन हमेशा दुखी क्यों रहते हैं कि जैसे सचिन ने उन्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया? वहीं एक अन्य फैन ने सारा तेंदुलकर से सवाल करते हुए कमेंट किया कि आपके भाई का हमेशा मुंह क्यों बना रहता है। सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर काफी शांत स्वभाव के हैं और कम ही मौकों पर उन्हें रिएक्ट करते देखा जाता है। वह काफी सीरियस रहते हैं। इसी वजह से फैंस उनको लेकर इस तरह के कमेंट करते रहते हैं।