Fan compared Sara Tendulkar to Steve Smith: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं दुनिया भर की लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं। सचिन के देश भर में करोड़ों फैंस हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। वहीं सचिन के परिवार की बात करें तो उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं और बेटी सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ रही है। 27 साल की उम्र में सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना ली है।सारा तेंदुलकर इंटरनेट की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा अपनी खूबसूरती और सादगी से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इसी बीच सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ से की है।फैन ने सारा तेंदुलकर के चेहरे को बताया स्टीव स्मिथ जैसा दरअसल सारा तेंदुलकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह कई नई एक्टिविटी करती नजर आईं। उनमें से एक वॉटर राइडिंग भी थी, जिसका वीडियो सारा तेंदुलकर ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने सारा तेंदुलकर की तुलना स्टीव स्मिथ से करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सारा का चेहरा स्टीव स्मिथ की तरह लग रहा है। फैंस सारा की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं।सारा तेंदुलकर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/saratendulkar)वहीं सारा तेंदुलकर की एजुकेशन की बात करें तो सचिन तेंदुलकर की लाडली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज (UCL) लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। सारा की मां अंजली तेंदुलकर भी एक पीडियाट्रिशियन हैं।