Sara Tendulkar Viral Video: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं। जहां सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिता की राह पर चलते हुए क्रिकेट में नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बेटी सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। अर्जुन गोवा से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं।सारा ने 27 साल की उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। सारा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मॉडलिंग से तो पैसा कमाती ही हैं, इसके अलावा भी उनके पास कमाई के जरिए हैं। वहीं सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां अंजलि और दादी मां के साथ नजर आ रही हैं। सारा के इस वीडियो पर उनके एक फैन ने खास कमेंट किया है।सारा का वायरल वीडियोसारा तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सारा अपनी मां और दादी मां के साथ नजर आ रही हैं। सारा का यह वीडियो बुक लॉन्च इवेंट के दौरान का है। वीडियो में आप देख सकते हैं सारा पोज देने के लिए दादी मां के साथ बैग लेकर उनको बुक देती हैं। जिसके बाद सारा, उनकी मां और दादी मां बुक के साथ पोज देती हुई नजर आती है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सारा के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि "तीन जनरेशन इन वन फ्रेम"।। फैंस सारा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं फैंस सारा को अपनी मां की कॉपी भी बताते हैं।सारा तेंदुलकर के वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)सारा ने अपनी मां की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है। सारा तेंदुलकर ने लंदन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा ने बायोमेडिकल साइंसेज में गेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और फिर पोस्ट ग्रैजुएशन की। मेडिकल की पढ़ाई करने बाद सारा ने मॉडलिंग शुरू की। वह कई ब्रांड्स के लिए रनवे पर वॉक कर चुकी हैं। सारा सोशल मीडिया पर कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करती नजर आ चुकी हैं। इससे भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।