सारा तेंदुलकर मां अंजलि के साथ पहुंचीं ऋषिकेश, गंगा आरती में की शिरकत; देखें पूरा वीडियो

सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: youtube/ Parmarth Niketan)

Sara Tendulkar and Anjali Tendulkar visit Rishikesh Ganga Aarti: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर गुरुवार शाम ऋषिकेश की गंगा आरती में शामिल हुईं। आरती के बाद अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने आरती और परमार्थ निकेतन के बारे में बात करते हुए कहा कि परमार्थ निकेतन दुनिया का सबसे शांतिप्रिय और आनंददायक स्थान है। यहां की दिव्यता और आध्यात्मिकता का अनुभव अविस्मरणीय है।

Ad

गंगा आरती के साथ- साथ सत्संग का भी बनीं हिस्सा

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन की गंगा आरती पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। 14 नवंबर को तेंदुलकर परिवार में इस आरती में हिस्सा लिया। अंजलि तेंदुलकर ने गंगा आरती के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत क्षण था, अलौकिक अविस्मरणीय। गंगा मां की आरती में शामिल होकर आत्मा को शांति और शुद्धि मिलती है। इस दिव्य आरती का हिस्सा बनी इसके लिए मैं धन्य महसूस कर रही हूं।

youtube-cover
Ad

अंजलि और सारा तेंदुलकर स्वामी चिदानंद सरस्वती के सत्संग में भी शामिल हुईं, इसी के साथ उन्होंने स्वामी चिदानंद के साथ अलग-अलग समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और समाज के हित के लिए अलग- अलग कार्यक्रमों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने स्वामी चिदानंद से परमार्थ निकेतन के जरिये संचालित सभी सामाजिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं की खूब सराहना की।

महाकुंभ के मेले के लिए दिया न्यौता

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने गंगा आरती के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा, परमार्थ निकेतन में आकर मुझे अत्यंत शांति और संतोष मिला। सत्संग में स्वामी के विचार हम सभी को पर्यावरण और समाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "यहां की दिव्यता और आध्यात्मिकता ने मुझे बहुत प्रभावित किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने तेंदुलकर परिवार को अगले साल के जनवरी माह में लगने वाले प्रयागराज महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच में होगा। जिसका हिस्सा तेंदुलकर परिवार भी बनेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications